बैंक में दर्ज खाताधारकों के मोबाइल नंबर को बदलकर रुपये उड़ा देने वाले चार जालसाजों को पुलिस ने मंगलवार को फूलपुर क्षेत्र की खालिसपुर रेलवे क्रासिंग के समीप से गिरफ्तार किया है। चारों फूलपुर थाने में राकेश मिश्रा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में वांछित थे।
राकेश का आरोप था कि उनके खाते से भीम एप के माध्यम से बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर 11 लाख रुपया निकाल लिया गया था। चारों की शिनाख्त फूलपुर के थानारामपुर के लाल बहादुर, देवजी वलोई के जगदीश वर्मा व मुकेश कुमार वर्मा और प्रतापगढ़ के हथिगवा के मोहद्दीनगर के फूलचंद बाल्मीकि के तौर पर हुई है।
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि चारों भोलेभाले ग्रामीणों से दोस्ती कर बैंक में उनके खाते खुलवाते थे। इसके बाद उन्हें विश्वास में लेकर बैंक में दर्ज उनके मोबाइल नंबर बदल देते थे। चारों के अन्य साथियों की तलाश जारी है।
इन चारों का मास्टर माइंड फूलचंद था वह बैंक ऑफ इंडिया का दफ्तरी है।