पाकिस्तान की श्रीलंका के ख़िलाफ़ जबर्दस्त बॉलिंग और उसके बाद सधी हुई बैटिंग की पाकिस्तान को चैम्पियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट दिलवाने में कामयाब रही।
मैन ऑफ द मैच कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 61) की दबाव में खेली पारी और मोहम्मद आमिर (2/53 और नाबाद 28) की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उसकी टक्कर 14 जून को मेजबान इंग्लैंड की टीम से होगी।
पाकिस्तान ने अपनी पेस बैटरी मोहम्मद आमिर, जुनैद खान (3/40) और हसन अली (3/43) की मदद से श्रीलंका को 49.2 ओवरों में 236 पर समेट दिया। ओपनर फाखर जमा (50) और कप्तान सरफराज की मदद से पाकिस्तान ने 44.5 ओवरों में सात विकेट पर 237 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी। अजहर अली (34) और फाखर जमां ने पहले विकेट पर 74 रन जोड़े। बारहवें ओवर में नुवान प्रदीप ने फाखर को आउट कर दिया। उसके बाद बाबर आजम (10), मोहम्मद हफीज (01) के जल्द आउट होने से मध्यक्रम चरमरा गया और पाकिस्तान टीम पर हार का खतरा मंडराने लगे। ऐसे में कप्तान सरफराज ने मोर्चा संभाला और फहीम अशरफ के साथ सातवें विकेट पर 25 और आठवें विकेट पर मोहम्मद आमिर के साथ 75 रन की अविजित साझेदारी कर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश करा दिया।
पाक की जीत में श्रीलंका की खराब फील्डिंग भी दोषी रही। सरफराज को 39वें ओवर में जीवनदान मिला परेरा ने मिडआन पर उनका बेहद आसान कैच गिरा दिया। उस समय पाकिस्तान कप्तान 38 रन बनाकर खेल रहे थे। 41वें ओवर में भी सरफराज का एक मुश्किल कैच छूटा था। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कई रनआउट के मौके भी गंवाए।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.