गौ रक्षा के नाम पर देश में एक अजीब सी ब्यार चल रही है, जिसे देखो वो गौ रक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में ले रहा है लेकिन इनमें से असल कोई भी गौ रक्षक नहीं है। गाय के नाम पर गुंडागर्दी देश में आम बात सी हो चली है। गौ रक्षा के नाम पर अपनी दूकान चलाते ये गुंडे किसी पर भी अपना हाथ साफ़ कर देते हैं इन गुंडों का मकसद सिर्फ पैसा कमाना होता है। ये गायों को पकड़कर अपने साथ ले जाते हैं इसके बाद या तो उन्हें बेच देते हैं और अगर गाय दुधारू है तो उसे अपने घर रख लेते हैं और दूध का कारोबार करते हैं। इन गुंडों का गौरक्षा से कोई ;लेना देना नहीं होता है अगर ऐसा होता तो गाय सड़क किनारे पॉलीथीन और कचरा खाती नहीं मिल जाती।
ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर के ग्राम सिरसा माछीपुर में एक ऐसा ही मामला सुनने में आया जहाँ गौरक्षा के नाम पर गुंडों ने हिन्दुओं को ही अपना निशाना बना लिया। जब दो व्यक्ति गुरुवार को अपने घर पर पालने के लिए एक गाय ग्राम मेहंदीपुर से लेकर आ रहे थे, तभी कुछ लोगो ने अपने आप को गौरक्षक बताते हुए गाय ला रहे व्यक्तियों के साथ जमकर मारपीट की तथा उनको थाना जेवर ले आये, उक्त सम्बन्ध में थाना जेवर पुलिस द्वारा जांच की गई तो जांच का निष्कर्ष गाय ले जा रहे व्यक्तियों के पक्ष में आया, जिसके पश्चात पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना जेवर पर चार नामजद तथा छः अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-147,148,323,307,504,506 पंजीकृत किया गया। घटना की संगीनता को देखते हुए थाना जेवर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दबिशें देकर एक नामजद अभियुक्त गौरव पुत्र वेदप्रकाश निवासी मोहल्ला बुंदेलखंड कस्बा व थाना जेवर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किये जा रहे है।
आपको बता दें कि गुरुवार को थाना जेवर के सिरसा मांचीपुर निवासी जबर सिंह व भूप सिंह ने चार लोगों पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जेवर पुलिस से शिकायत की है। जेवर कोतवाली प्रभारी को दी शिकायत में पीड़ित का कहना है कि वह अपने एक साथी के साथ मेहंदीपुर गांव से एक गाय लेकर अपने गांव आ रहे थे।
जब दोनों जेवर कस्बे के पास देवी मंदिर के पास पहुंचे, तभी कुछ लोग उनके पास आए और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि जब विरोध करने पर आरोपियों ने उनसे मारपीट की। पीड़ितों ने जेवर के मल्लपड़ा मोहल्ला निवासी महेश, अशोक, गौरव, ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है की गौ रक्षा के नाम पर दोनों की पिटाई की गई है।