उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा श्रीकांत शर्मा मथुरा के लोगों से खूब खरी खोटी सुनने को मिली। दरअसल सोमवार रात को मथुरा में 2 व्यापारियों से लूट और हत्या की वारदात पर श्रीकांत शर्मा मथुरा परिजनों से मिलने पहुंचे थे लेकिन वहां गुस्साए परिजनों ने मंत्री को घेर लिया और खूब खरी खोटी सुनाई। वैसे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बेखौफ हुई इस वारदात का जायजा लेने डीजीपी सुलेखान सिंह और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मथुरा पहुंचे हैं। इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने मृतक व्यापारियों के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि सरकार इस घटना को लेकर बहुत संवेदनशील है। हम मामले की बारिकी से जांच कर रहे हैं जिसकी पूरी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी।
श्रीकांत ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए मथुरा में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे अपराधियों पर ज्यादा से ज्यादा नजर रखी जा सके। साथ ही शहर में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढाई जाएगी।
आपको बता दें कि जब कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और डीजीपी सुलेखान सिंह मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ से उनको विरोध का सामना करना पड़ा। घटना को लेकर गुस्साए पीड़ित परिजनों ने श्रीकांत शर्मा को खूब खरी खोटी सुनाई।
साथ ही डीजीपी को लताड़ते हुए कहा कि हम लोग कई बार पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन समय पर पुलिस की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। यदि लापरवाह पुलिस जल्दी जाग जाती तो दोनों को बचाया जा सकता था।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि पुलिस हत्यारों की तलाश के लिए हरसंभव कोशिश कर रही हैं और शहर में लगे कई सीसीटीवी खंगाल रही है।