Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Crime / हार्ट अटैक या हत्या, क्या है IAS अनुराग तिवारी की मौत का राज

हार्ट अटैक या हत्या, क्या है IAS अनुराग तिवारी की मौत का राज

 

 

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी और जब पता चला कि ये शव किसी और का नहीं बल्कि एक IAS अधिकारी का है तो लोग भौंचक्के रह गए।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी का शव संदिग्ध हालात में मिला है। बुधवार सुबह आईएएस अफसर तिवारी का शव सडक़ किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी बेंगलुरु में फूड सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट में कमिश्नर के पद पर तैनात थे। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक थे।
बताया जा रहा है कि अनुराग तिवारी सुबह किसी काम से गेस्ट हाउस से बाहर निकले थे। शुरुआती जांच में पुलिस को आईएएस के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन नाकों से खून निकला हुआ था। शव का परीक्षण करने वाले डॉक्टरों ने इसे हत्या का मामला नहीं माना है। उनकी नजर में हत्या के दो कारण बताए जा रहे हैं। या उनको हार्ट अटैक आया था या फिर किसी वाहन से धक्का लगने से वह गिर पड़े और उन्हें सिर की कोई आंतरिक चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से यूपीके बहराइच के रहने वाले 2007 बैच के आईएएस अफसर अनुराग तिवारी कर्नाटक में सिविल सप्पाई डिपार्टमेंट में कमिश्नर थे। इस वजह से वह अक्सर डिप्रेशन में रहथे थे। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि तिवारी का उनकी पत्नी से भी लंबे समय अनबन चल रही है। हालांकि मौत किस वजह से हुई है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, पुलिस जांच कर रही है।

Check Also

The Conspiracy Behind Signature Reduction on Change.org

Whenever there is a movement for the rights of the poor, powerful forces try to …

Leave a Reply