Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Home / पहले नजीब जंग बन्दूक तानते थे, अब अनिल बैजल रोजाना एक गोली मारते हैं, बेचारे केजरीवाल

पहले नजीब जंग बन्दूक तानते थे, अब अनिल बैजल रोजाना एक गोली मारते हैं, बेचारे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एलजी को लेकर शिकायतें शायद कभी दूर नहीं होँगी।

पहले नजीब जंग से जंग रहती थी अब अनिल बैजल से जंग शुरू हो गयी है। शिकायतों का दौर ना जाने कहाँ जाकर थमेगा। अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली बेहाल है। एक ओर जहाँ दिल्ली के कई इलाकों में गांव जैसे बदतर हालात हैं दूसरी ओर केजरीवाल साहब खुद शिकायती बने हुए हैं, उन्हें दिल्लीवासियों की शिकायतें कम अपनी ज्यादा नज़र नहीं आ रही हैं।

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर दिन मुझे ‘एक गोली’ मारते हैं। बैजल के उप राज्यपाल बनने के बाद अरविंद केजरीवाल का उनपर यह पहला सीधा हमला है। बता दें कि दिल्ली पर नियंत्रण को लेकर पिछले उप राज्यपाल नजीब जंग के साथ सीएम केजरीवाल के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे थे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार विकास के विभिन्न मुद्दों पर समन्वय की कोशिश कर रही है, लेकिन उप राज्यपाल और केंद्र ने एमसीडी चुनाव से ठीक पहले उनपर गोलियां बरसानी तेज कर दी हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने बैजल के साथ अच्छे संबंध बना रखे हैं। पहले तीन महीने उन्होंने हमारे साथ सहयोगात्मक तरीके से काम किया। हमने एमसीडी चुनावों से पहले एक भी शब्द उनके खिलाफ नहीं कहा है, उनके द्वारा हर दिन हमें एक गोली मारे जाने के बावजूद हमने उनके खिलाफ कुछ नहीं बोला है। बताइए कि हमारी क्या गलती है?’
केजरीवाल का यह बयान बैजल द्वारा ऐड पर खर्चे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) से 97 करोड़ रुपये वसूले जाने के आदेश देने और AAP के ऑफिस का आवंटन रद्द किए जाने के बाद आया है। दिल्ली के सीएम ने उनके दफ्तर का आवंटन रद्द करने को राजनीति से प्रेरित फैसला करार दिया था। केजरीवाल ने आगे कहा, ‘हम केंद्र से लेकर उप राज्यपाल सभी के साथ सहयोग की कोशिश कर रहे हैं ताकि दिल्ली में विकास हो सके, लेकिन उप राज्यपाल हर दिन मुझ पर एक गोली छोड़ रहे हैं।’

दिल्ली के CM ने शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट को भी राजनीति से प्रेरित करार दिया। इस कमिटी ने AAP सरकार पर ‘सत्ता के दुरुपयोग’ का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर भी आरोप लगाया और दावा किया कि यह एक गैर-लोकतांत्रिक और असंवैधानिक पार्टी है जिसका मकसद विधायकों को खरीदकर, दूसरी पार्टी को तोड़कर और उप राज्यपाल का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टी की सरकार को तोड़ना है।

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply