एमसीडी चुनाव में प्रचार का आज अंतिम दिन है। शाम पांच बजे लाउडस्पीकर थम जाएगा। बीती रात भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रविकिशन और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्वी दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार किया। रविकिशन कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में आए हैं।
पूर्वांचल के मतदाताओं को रिझाने के लिए रविकिशन ने अपना वही अंदाज दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते है। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रविकिशन की चुनावी मंच पर फिल्मी अंदाज में ठुमके लगाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई, लेकिन इसकी कसर उन्होंने अपने चुनावी गानों के साथ पूरी की।
रविकिशन के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी माइक संभाला और आम आदमी पार्टी के चुनाव चिंह्न झाडू और कांग्रेस के चुनाव चिंह्न हाथ का जिक्र करते हुए एक अलग अंदाज में दोनों पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कल दिल्ली के लाजपतनगर में रोड शो करके कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त को जीताने की अपील की। गुरु के रोड शो में भीड़ काफी दिखी और गुरु ने भी भीड़ को कांग्रेस की तरफ मोडऩे की हर मुमकिन कोशिश की।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे। दिल्ली एमसीडी पर पिछले दस सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी के आने से चुनाव त्रिकोणिय हो गया है।