क्या साधु संतों की भाषा का स्तर इतना गिर सकता है कि एक सूबे के मुख्यमंत्री को गालियां तक दे दे?
क्या साधु संतों की भाषा इतनी असभ्य हो सकती है?
क्या महामंडलेश्वर इतनी गिरी हुई हरकत कर सकते हैं?

डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए यूपी के सीएम को गालियां दे डालीं। यति यही नहीं रुका उसने योगी आदित्यनाथ को चेतावनी तक दे दी।
अपने आपको महामंडलेश्वर और बड़ा संत कहलवाने वाला यति नरसिंहानंद सरस्वती अपनी भाषा की सारी सीमाएं तोड़ता गया और यूपी के मुख्यमंत्री को पुलिस की मौजूदगी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता गया।
खैर इसके बाद यति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में यति का एक वीडियो वायरल हुआ था।
इसके बाद एफआईआर दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को यति नरसिहानंद सरस्वती हिंदू रक्षा दल के प्रदर्शन में शामिल होना चाहता था मगर उसे रोक लिया गया। इसके बाद उसने सीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
इससे पहले भी यति मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुका है।
यति ने पिछले दिनों कहा था कि, हमने मुलायम सिंह यादव का समय देखा, कभी पुलिस से नहीं रूके, फिर हमने मायावती का समय देखा। ये पूरा इलाका जानता है। उसके बाद हमने अखिलेश यादव का समय देखा। आज वहां पर हमारा ही आदमी मुख्यमंत्री बनकर बैठा है और आप हमें ही कुचल रहे हो। क्यों वह आपकी बात सुन रहे हैं और हमारी बात नहीं सुन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि योगी रावण से बड़ा नहीं है। कभी योगी को लगता हो कि सत्ता बड़ी है। मैं तो आज मर जाऊंगा या कल। सत्ता कभी किसी की नहीं रहने वाली है।
लेकिन इस बार यति ने सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए उसने कहा मेरे ऊपर नकली धाराएं लग सकती हैं, जेल में डाला जा सकता हूं, डाल दो। मैं भी परशुराम का बेटा हूं, इसे भूलूंगा नहीं। मेरी ये गलती है कि मैं अपने बच्चों के लिए लड़ रहा हूं और तुम राजा बनकर बैठ गये हो, हमारे खून पसीने और हमारे बच्चों की मेहनत पर।
यानि यक्ति कह रहा था कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री उसने और उसके समर्थकों ने बनवाया है।
यति ने कहा कि लगा दो जितने मुकदमे लगाने है। मुझे या तो जेल में डाल दो या फिर मार दो। उसने कहा कि ये नकली बुलडोजर की असलियत जल्दी ही पूरी दुनिया देखेगी।
यहां तक कि यति ने सीएम के पिता के ऊपर भी टिप्पणी की, यति इस दौरान सीएम योगी को खुली चेतावनी देता नजर आया।
अब सवाल उठता है कि क्या एक संत की भाषा का स्तर इतना गिर सकता है कि वो यूपी के सीएम को खुलेआम गालियां दी रहा है?
अगर ऐसा किसी और ने किया होता तब? आप भी पूरी वायरल वीडियो देखें….
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.