Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bihar / पटना में प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी, लेकिन सुहागरात मनाने के बाद पत्नी ने काट लिया CRPF जवान का लिंग

पटना में प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी, लेकिन सुहागरात मनाने के बाद पत्नी ने काट लिया CRPF जवान का लिंग

राजधानी पटना में गुरूवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक प्रेमिका ने पहले पत्नी बनकर अपने प्रेमी के साथ सुहागरात मनाई और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काट डाला। गंभीर अवस्था में घायल प्रेमी को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रेमी और प्रेमिका का बयान दर्ज करने में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि दरभंगा की रहने वाली 24 वर्षीय नेहा कुमारी का पिछले 3 वर्षों से सीतामढ़ी निवासी 30 वर्षीय सूर्य भूषण का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि सूर्य भूषण सीआरपीएफ में जवान के पद पर छत्तीसगढ़ में पद स्थापित है। इस बीच सूर्य भूषण की शादी किसी दूसरी लड़की से तय हो गयी। इसकी भनक जब नेहा कुमारी को लगी तो वह आग बबूला हो गई। दरअसल, नेहा पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। अपने प्रेमी की किसी दूसरी लड़की से शादी की भनक लगते ही नेहा ने सूर्य भूषण को फोन किया। इसके बाद पटना आने के लिए दवाब बनाने लगी।

3 जून को सूर्य भूषण पटना पहुंचा और अपनी प्रेमिका नेहा कुमारी के जिद पर पटना सिटी के एक मंदिर में दोनों ने प्रेम विवाह करने के बाद इसे कोर्ट में भी अपना मुहर लगायी। इस बीच वह दोनों पटना के एक होटल में सुहागरात मनाने के लिए चले गए। इसी दौरान नेहा, सूर्य भूषण को किसी दूसरी लड़की से होने वाली शादी को पूरी तरह खत्म करने का दबाव बनाने लगी। इसी बात को लेकर नेहा कुमारी और सूर्य भूषण के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में नेहा कुमारी ने चाकू से सूर्य भूषण के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया और वह घायल हो गया।

घायल अवस्था में सूर्य भूषण को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नेहा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि नेहा कुमारी और सूर्य भूषण दोनों ने शादी की है और अब वह दोनों पति पत्नी हैं।

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। नेहा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply