बताया जा रहा है कि दरभंगा की रहने वाली 24 वर्षीय नेहा कुमारी का पिछले 3 वर्षों से सीतामढ़ी निवासी 30 वर्षीय सूर्य भूषण का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि सूर्य भूषण सीआरपीएफ में जवान के पद पर छत्तीसगढ़ में पद स्थापित है। इस बीच सूर्य भूषण की शादी किसी दूसरी लड़की से तय हो गयी। इसकी भनक जब नेहा कुमारी को लगी तो वह आग बबूला हो गई। दरअसल, नेहा पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। अपने प्रेमी की किसी दूसरी लड़की से शादी की भनक लगते ही नेहा ने सूर्य भूषण को फोन किया। इसके बाद पटना आने के लिए दवाब बनाने लगी।
3 जून को सूर्य भूषण पटना पहुंचा और अपनी प्रेमिका नेहा कुमारी के जिद पर पटना सिटी के एक मंदिर में दोनों ने प्रेम विवाह करने के बाद इसे कोर्ट में भी अपना मुहर लगायी। इस बीच वह दोनों पटना के एक होटल में सुहागरात मनाने के लिए चले गए। इसी दौरान नेहा, सूर्य भूषण को किसी दूसरी लड़की से होने वाली शादी को पूरी तरह खत्म करने का दबाव बनाने लगी। इसी बात को लेकर नेहा कुमारी और सूर्य भूषण के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में नेहा कुमारी ने चाकू से सूर्य भूषण के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया और वह घायल हो गया।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। नेहा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस