Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / Pathaan: दुबई में शाहरुख खान की फ़िल्म का इंतजार, बुर्ज खलीफा पर भी दिखेगा ‘पठान’ का रंग

Pathaan: दुबई में शाहरुख खान की फ़िल्म का इंतजार, बुर्ज खलीफा पर भी दिखेगा ‘पठान’ का रंग

बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की चार साल बाद वापसी धमाकेदार होने जा रही है। ‘पठान’ के पहले गाने से लेकर ट्रेलर आने तक फिल्म का जलवा कायम है। अब शाहरुख खान का चार्म दुबई में भी नजर आएगा। दरअसल, अब बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इंटरनेशनल डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने बताया, ‘पठान उन फिल्मों में शुमार है, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में हमारे लिए सबसे जरूरी यह है कि इसे दर्शकों के सामने भव्य तरीके से पेश किया जाए। हमें यह एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि शाहरुख खान की इस वापसी का जश्न दुबई में भी मनाया जाएगा। साथ ही, पठान का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शाहरुख खान इस वक्त इंटरनेशनल टी-20 लीग के मद्देनजर दुबई में ही हैं। ऐसे में जब फिल्म का ट्रेलर दुनिया की बेमिसाल इमारत पर दिखाया जाएगा, तब वह भी यहां मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि यूएई में शाहरुख खान की काफी फैन फॉलोइंग है।

बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह साल 2023 की ब्लाकबस्टर फिल्म साबित हो सकती है।

इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होने के बाद से फिल्म पठान विवादों के घेरे में है। इस गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी में नजर आई थीं, जिस पर काफी नाराजगी जताई गई। हालांकि, बाद में इस गाने को फिल्म से हटाने का फैसला ले लिया गया।

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply