सौसर नगर के वार्ड क्रमांक 12 मे जनजातीय बालिका छात्रावास कि बांउड्री वॉल क्षेत्र मे हुई अत्यधिक बारिश के चलते बांउड्री वॉल का एक हिस्सा गिर गया और दूसरा हिस्सा गिरने के कगार पर है।
छात्रावास के बगल मे रोड है जिससे रोजाना विद्यालय जाने वाले बच्चे एवं राहगीर रोड से आवागमन करते है, जिससे
वही नपा अध्यक्ष लक्ष्मण चाके का कहना है कि यह छात्रावास हमारे नगर पालिका के अधिकृत नहीं आता।
जब खबर 24 एक्सप्रेस के छिंदवाड़ा ब्यूरो चीफ द्वारा आदिवासी बालिका छात्रावास के परिवेक्षक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने जनजातीय कार्य विभाग मे 22 जुलाई को इसकी शिकायत कि है,लेकिन अब तक विभाग से कोई सुचना नहीं मिली।
ब्यूरो रिपोर्ट : धीरज सिंह चंदेल, तरुण राव चंदेल, सौसर