खबर सौसर विकासखंड की है जहां उपसरपंच का हुआ। यह चुनाव सभी तरफ से शांति पूर्ण तरीके से सपन्न हुआ। सौसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातनूर में सौसर विधानसभा में सबसे युवा उपसरपंच या कहें पंच के रूप मे नवनिर्वाचित होनहार, सुशिक्षित चेहरा जो सामने आया है वो सातनूर ग्राम पंचायत में प्रणय दातारकर के रूप में आया जो 16/3 के अंतर से जीतकर ग्राम के सबसे युवा उपसरपंच बनने का भी रिकॉर्ड सौसर क्षेत्र में बनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट : राजू शिंदे, सौसर
Follow us :