Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / साबला पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1लाख 25 हजार की शराब जप्त, अभियुक्त गिरफ्तार

साबला पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1लाख 25 हजार की शराब जप्त, अभियुक्त गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डुडी के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा के निर्देशानुसार अवैध रूप से शराब बेचने का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के क्रम में आसपुर वृताधिकारी अधिकारी नोपाराम भाकर के सुपरविजन में रविवार रात को साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान पुलिस मय जाप्ता मुखबिर की सूचना के अनुसार साबला मावजी चौराहे पर नाकाबंदी कर एक सफेद इनोवा कार नंबर जीए 01 केए 0251 की तलाशी लेकर विभिन्न ब्रांड की शराब की कुल 126 बोतलों को जप्त किया गया। पुलिस के अनुसार पकडी हुई शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार बताई गई है।थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि अभियुक्त तेजराम पुत्र लालजी पाटीदार उम्र 45 साल निवासी तालोरा थाना साबला को हाल निवासी बालाजी कृपा अपार्टमेंट ठाकुर वास मेमनगर अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।

👉 देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए चैनल को Subscribe करना न भूलें : 👇👇


पुलिस की पुछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि अलग-अलग जगह से विभिन्न ब्रांड की शराब खरीद कर लाकर एक जगह पर रखकर टुकड़ों टुकड़ों में अखबार में लपेट कर उसके ऊपर सफेद टेप लगाकर अपनी गाड़ी के अंदर बोनेट व चारों दरवाजों को दरवाजों के अंदर शराब की खुली बोतलों को रखकर मौका पाकर परिवहन करना व गुजरात राज्य में अलग-अलग जगह पर खुली बेचना बताया गया।


कार्यवाही करने वाली टीम : थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान, तखतसिंह हेड कांस्टेबल, हर्षवर्धन सिंह कांस्टेबल, घनश्याम सिंह कांस्टेबल,धर्मराज सिंह कांस्टेबल, सूर्यवीर सिंह कांस्टेबल, सुरेंद्र सिंह साइबर सेल कानि,अभिषेक कांस्टेबल साईबर‌ सेल आदि।

ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply