“अवैध शराब कारोबार के खिलाफ रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।स्पोर्ट्स सामान की आड़ में 65 लाख रुपये कीमत की 820 कर्टन अंग्रेजी शराब भरकर गुजरात जा रहे डाक पार्सल कंटेनर को गुजरात सीमा में प्रवेश करने से पहले पुलिस ने पकड़ा।“
डूंगरपुर जिले में राजस्थान-गुजरात सीमा पर बनी रतनपुर चौकी पुलिस ने पकड़ी 65 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब।दुगुने तिगुने दामो में बिकने के लिए डाक पार्सल कंटेनर से गुजरात ले जाई जा रही 820 कर्टन विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब गुजरात सीमा में प्रवेश करने से ठीक पहले पुलिस की पकड़ में आ गई।
बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी की अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है।बिछीवाड़ा थाना अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को मुखबिर सूचना पर की गई इस बड़ी कार्यवाही में शराब तस्कर द्वारा स्पोर्ट्स सामान की आड़ में डाक पार्सल कंटेनर में शराब भरकर ले जाई जा रही थी।
राजस्थान सीमा पर रतनपुर पुलिस द्वारा गुजरात सीमा में प्रवेश करने से ठीक पहले पकड़ लिया गया।कंटेनर को खोल शराब की बोतलों से भरी पेटियों की गिनती करने पर 820 पेटिया विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की मिली, जिसकी बाज़ार में 65 लाख रुपये के करीब कीमत है।फिलहाल बिछीवाड़ा पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, डूँगरपुर – राजस्थान