![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/12/bhusawal-me-mahila-ki-hathya-crime-report-bhusawal-khabar24-express-1024x578.jpg?resize=618%2C349&ssl=1)
भुसावल में पुलिस पूछताछ चौकी क्रमांक सात के पीछे रात में एक महिला की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार भुसावल के कवाडे नगर निवासी 27 वर्षीय सुचिता ओमप्रकाश खरे की आधी रात को धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्यारों का अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली, डी.वाय.एसपी सोमनाथ वाघचौरे, बाजारपेठ थाने के दिलीप भागवत, नगर थाने के पुलीस निरीक्षक प्रताप इंगले, सपोनी विनोद कुमार गोसावी, संदीप दुनगहू और गणेश धुमाल ने मौके का दौरा किया।
बताया जा रहा है कि रेलवे का अतिक्रमण हटाए जाने के बाद यह तीसरी हत्या है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
भुसावल से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए आकाश ढाके की रिपोर्ट
यह खबर आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर दें। इस खबर से संबंधित यदि कोई शिकायत है या सुझाव है तो जरूर बताएं। अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं।
धन्यवाद।