Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Bio Bubble हुआ फैल, IPL पर पड़ी कोरोना की मार, सारे मैच स्थगित, IPL 2021, Khabar 24 Express 

Bio Bubble हुआ फैल, IPL पर पड़ी कोरोना की मार, सारे मैच स्थगित, IPL 2021, Khabar 24 Express 

कोरोनाकाल में IPL करवाने को लेकर हो रही चौतरफा आलोचनाओं के बीच आखिरकार IPL को स्थगित कर दिया गया है। IPL शुरू होने से पहले BCCI ने कहा था कि हम IPL को बेहद सुरक्षात्मक तरीके से करवा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी संक्रमित हो गए। जबकि खिलाड़ियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलना, पार्टी करना, बाहर का खाना पीना सबकुछ प्रतिबंधित था, फिर आखिरकार कैसे खिलाड़ी संक्रमित हो सकते हैं इस पर बड़ा सवाल उठ रहा है जबकि सभी खिलाड़ियों की बायो बबल के तहत सुरक्षा की गई थी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, देश में कोरोना महामारी के कारण बनी भयावह स्थिति को देखते हुए आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि इस सत्र के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या इस साल आईपीएल आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है। यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे। अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं।’

लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा, ‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है।’

लीग के आयोजकों ने औपचारिक बयान भी जारी किया और कहा कि उसके खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है।

बयान में कहा गया है, ‘इंडियन प्रीमियर लीग संचालन परिषद यानि आईपीएल जीसी और बीसीसीआई ने एक आपात बैठक में आईपीएल 2021 को तुरंत प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का सर्वसम्मत फैसला किया है।’

इसमें कहा गया है, ‘बीसीसीआई खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और आईपीएल के आयोजन में शामिल अन्य भागीदारों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहता। यह फैसला सभी हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया।’

आईपीएल ने इसके साथ ही कहा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से हर तरह के प्रयास करेगा। आईपीएल में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

आईपीएल ने कहा कि यह मुश्किल समय है विशेषकर भारत में और हमने कुछ सकारात्मकता और खुशी लाने की कोशिश की लेकिन अब जरूरी है कि टूर्नामेंट निलंबित किया जाए और हर कोई इस मुश्किल दौर में वापस अपने परिवार और प्रियजनों के पास चला जाए।
बता दें, जैव सुरक्षित वातावरण यानि बायो बबल में कोविड-19 के कई मामले पाए गए, जिसके बाद आईपीएल को मंगलवार 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया। कई टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बीसीसीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है।

बता दें कि कोरोना का हवाला देते हुए इससे पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी भी मैच छोड़कर जा चुके हैं और उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोग कोरोना से मर रहे हैं और BCCI IPL करवा रहा है।


ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस

#BioBubble #IPL #Covid19IPL #BioBubbleIPL #IPLMatches

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply