एक सख्सियत ऐसी” में आज हम आपको एक ऐसी ही सख्शियत से रूबरू करवा रहे हैं जिन्होंने बड़ी कम उम्र में अच्छा मुकाम, और अच्छा नाम हासिल कर लिया।
हम बात कर रहे हैं यूपी की डिबाई तहसील की सीओ वंदना शर्मा की।
वंदना शर्मा को दृढ़ इच्छाशक्ति वाली, तेज़ तर्रार व काफी ईमानदार सीओ माना जाता है। वंदना शर्मा ने डिबाई की कमान संभालते ही इन्होंने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए बल्कि गुनहगारों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का भी काम किया।
ऐसी महान सख्शियत से बात की खबर 24 एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर मनीष कुमार अंकुर ने… आप भी सुनें और वंदना शर्मा जैसी सख्शियत से प्रेरणा लें…।