चित्तौड़गढ़: जिले के निम्बाहेड़ा कस्बे में आज दिन दहाड़े AXIS बैंक से हुई लूट की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सुबह करीब 11 बजे बैंक में खाता खुलवाने के बहाने बैंक में घुसे हथियारों से लैस 5-6 बदमाशों में ने बैंककर्मियों को हथियार दिखाकर एक साइड में कर दिया और बैंक में अंदर घुसने वाले सभी ग्राहकों को भी एक साइड में करते गए. उसके बाद बैंक कैशियर से बदमाश करीब 40 लाख रुपये की नकदी लूट कर ले गए.
बैंक पहुंची एक महिला ग्राहक के गले की चैन सहित 10 हजार रुपये भी बदमाश लूट कर ले गए. इधर घटना की सूचना मिलती ही निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
सूचना मिलते ही एसपी दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, निम्बाहेड़ा डिप्टी एसपी सहित निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका:
घटना के बाद पूरे जिले में एक ग्रेड़ के नाकाबंदी भी कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. इधर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि पुलिस टीमें काम कर रही हैं और पुलिस पूरी वारदाता का सुराग लगाने में जुटी हुई है.
ब्यूरो रिपोर्ट : हरिमोहन राठौर, चित्तौरगढ़