Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित, मास्क नहीं पहनने पर कार्यवाही के दिए सख़्त निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित, मास्क नहीं पहनने पर कार्यवाही के दिए सख़्त निर्देश

डूंगरपुर, 31 मार्च 2021

राजस्थान राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजीव गांधी सेवा केंद्र डूंगरपुर में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मृत्यु दर में कमी लाना, अत्याधिक पॉजिटिव वाले जिलो में 45 से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण दो सप्ताह में करना, शहरी क्षेत्र में टीकाकरण का विशेष ध्यान देने, अत्याधिक सेम्पलिंग करना एवं भीड वाले स्थान, मार्केट, मॉल्स, रेस्टोरेंट, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेण्ड एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क उल्लघंन करने पर पुलिस एवं स्थानीय निकाय द्वारा जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान रखा गया है।

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नगरपरिषद व नगरपालिका को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मास्क नहीं लगाये जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है।

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल, आरसीएचओ डॉ. के.एल पलात एवं विभागीय कार्मिक मौजूद थे।

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, डुंगरपुर,राजस्थान

रिपोर्ट : जगदीश तेली

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply