कोविड-19 गाइडलाईन अनुसार हॉस्टल को संचालित करने एवं अभिभावकों की बैठक करने के निर्देश
डूंगरपुर,राजस्थान
19 फरवरी 2021
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाले आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक, अधिक्षिकाओं की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में ईडीपी सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने टीएडी के एडीईओं रणछोड लाल डामोर से छात्रावासों की गतिविधियों एवं उनके क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली।
इस पर एडीईओं डामोर ने बताया कि ओबरी ओर सीमलवाड़ा हॉस्टल जर्जर हो गये है।
इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने संबंधित हॉस्टल वार्डन से किराये का भवन देखकर उसके प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने कहा कि कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए पेयजल व्यवस्था, वॉश रूम की स्वच्छता एवं भोजनशाला में स्वच्छता का ध्यान रखा जायें।
उन्होंने हॉस्टलों में आरो वॉटर कूलर की उपलब्धता, टीवी की उपलब्धता, इन्सीनेटर मशीन की शुरू होने, भोजन की नवीन मीनू, स्कूल डेªस, छात्रावास में आवास सामग्री गद्दे, तकिये आदि, ,खाद्य सामग्री की उपलब्धता, छात्रावासों में समस्याओं की जानकारी, किचन गार्डन, स्टोर रूम, पूर्व में दी गई अग्रिम राशि की जानकारी, प्लेसमेंट एजेन्सी एवं हॉस्टल में प्रवेश संबंधित जानकारी ली गई।
बैठक में एडीईओं डामोर ने बताया कि जिलेभर में 19 छात्रावास जर्जर है जिसमें से कुछ मरम्मत योग्य है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने अभिभावकों की बैठक लेने एवं बालिका छात्रावास में महिला अभिभावकों की ही बैठक लेने के निर्देश दिये है।
साथ ही उन्होंने छात्रावास में समस्या शिकायत पेटी एवं सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं के अध्ययन, अध्यापन एवं कोचिंग कराने को लेकर मार्डनों से जानकारी ली।
बैठक में रघुनाथपुरा के हॉस्टल वार्डन ने पेयजल समस्या के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि रघुनाथपुरा में पीने का पानी फ्लोराईड युक्त आने से पीने के पानी की समस्या का सामना पड़ रहा है।
इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजोरिया ने एडीईओं रणछोड लाल डामोर को पेयजल समस्या के समाधान करने के निर्देश दिये है।
बैठक में डंूगरपुर जिले की दस पंचायत समितियों के 58 छात्रावास अधीक्षक एवं अधिक्षिकाओं ने भाग लिया।
सूचना एवम जनसंपर्क कार्यालय, डुंगरपुर
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.