डूंगरपुर 02 फरवरी/
वागड़ क्षेत्र के सोम, जाखम एवं माही नदियों के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर तीर्थ स्थल पर आयोजित होने वाला मेला सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर स्थगित रहेगा।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में धाम पर दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं हेतु समुचित प्रबंधन के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ओला ने कहा कि कोविड- 19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्स के अनुपालना में बेणेश्वर धाम पर आयोजित होने वाला मेला स्थगित रहेगा।
धाम पर दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन उपलब्ध रहेंगे, जिसमें भी कोविड-19 एडवायजरी एवं गाईडलाईन्स का पूर्ण पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि आस्था के धाम बेणेश्वर पर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन किये जायें।
उन्होंने धाम पर बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था को लेकर उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिये है।
उन्होंने थानाधिकारी, उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को धाम स्थल का जायजा लेने को कहा है। साथ ही सम्पूर्ण स्थल पर सफाई करवाने, डस्टबिन लगवाने, मेडिकल व्यवस्था करने, पार्किग व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है।
बैठक में जिला कलक्टर ओला ने कहा कि मेला स्थल पर कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर गाइडलाईन का पूर्ण पालन किया जाएगा एवं प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता नहीं होगी।
उन्होंने दर्शनार्थियों के लिए पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करने को लेकर जलदाय विभाग अधिकारी को निर्देश दिये है।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को अस्थाई मेडिकल केम्प लगाने एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने, कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर जागरूकता फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने नगरपरिषद एवं नगरपालिका आयुक्त से चल शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं अग्निशमन की उपलब्धता कराने के निर्देश दिये है।
उन्होंने मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के मध्य सोशल डिस्टेंस की पालना हेतु गोले बनवाने, मास्क के अनिवार्य उपयोग हेतु नो मास्क नो एंट्री के बोर्ड लगवाने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि मेला स्थल पर कोविड गाइडलाईन का पालन करने, ट्राफिक व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अस्थाई पुलिस चौकी लगाने संबंधित जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्ण्पाल सिंह चौहान ने धाम स्थल पर बिजली के ढ़ीले तार ठीक करवाने एवं टॉर्च, बल्लिया, ट्यूब, नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था कराने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान देसी एवं विदेशी मदिरा पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने सीडीईओ मणीलाल छगन एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक गोवर्धन यादव को मेला स्थल पर स्काउट गाइड की व्यवस्था करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने पार्किंग के प्रबंध हेतु स्थान सुनिश्चित करने, साफ-सफाई एव ंनो मास्क नो एंट्री के बोर्ड लगाने आदि के संबंधित सुझाव दिये।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी, आसपुर प्रवीण कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी, बिछीवाड़ा अश्विन कुमार, जिला रसद अधिकारी, हजारीलाल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता, प्रमोद वर्मा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक भवरलाल जांट, सहायक निदेशक जनसम्पर्क छाया चौबीसा, नगरपरिषद के गणेशलाल खराड़ी, टीएडी विभाग के रणछोड डामोर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, अनोप सिंह, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल, स्काउट गाइड के सीईओ सवाई सिंह, पर्यटन विभाग के अनिल, खेल विभाग के नानूराम डेण्डोर, नेहरू युवा केन्द्र से प्रदीप कुमार एवं जिला स्तरीय व उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली