Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / पायलट खेमें के बड़े रणनीतिकारों में से एक कांग्रेस के कद्दावर नेता विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन : Khabar24 Express

पायलट खेमें के बड़े रणनीतिकारों में से एक कांग्रेस के कद्दावर नेता विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन : Khabar24 Express

कांग्रेस विधायक विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का आज निधन हो गया वे काफी समय से बीमार चल रहे थे।

शक्तावत उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट से विधायक थे। शक्तावत का निधन कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

गजेंद्र सिंह शक्तावत को सचिन पायलट खेमे के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक थे। सचिन पायलट के साथ उनकी काफी नज़दीकी थी।

शक्तावत के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी शोक व्यक्त किया है। शक्तावत दूसरी बार विधायक चुने गए थे। इससे पहले वे 2008 में भी विधायक रह चुके हैं।

गजेंद्र सिंह शक्तावत को राजनीति विरासत में मिली थी, इनके पिता स्व. गुलाब सिंह शक्तावत भी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं, वे कई बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं। अशोक गहलोत सरकार के प्रथम कार्यकाल में वे गृहमंत्री रह चुके हैं।

विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन सचिन पाय़लट कैंप के लिए भी बड़ा झटका है, सियासी संकट के दौरान शक्तावत 19 विधायकों में शामिल थे जिन्होंने खुलकर सचिन पायलट का साथ दिया था और मानेसर में कैंप किया था।

जयपुर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए जगदीश तेली की रिपोर्ट

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply