Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / जयन्ती लाल पारीख पुनः बने साबला व्यापार मंडल के अध्यक्ष

जयन्ती लाल पारीख पुनः बने साबला व्यापार मंडल के अध्यक्ष

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला गांव में व्यापार मंडल चुनाव संपन्न हो गए। चुनाव अध्यक्ष मनीष खोईवाल थाना अधिकारी साबला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। निर्वाचन प्रभारी देवराम जी मेहता, गणेश लाल सराफ के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई।

चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले साबला थाना अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी देवराज जी मेहता, गणेश लाल सराफ एवं ग्राम पंचायत साबला सरपंच देवीलाल भगोरा ने दीप प्रज्वलित कर चुनाव प्रक्रिया को आरंभ किया।

व्यापार मंडल चुनाव 2021 में पुनः एक बार फिर से जयंती लाल पारीक को सर्वसम्मति से व्यापार मंडल का अध्यक्ष घोषित किया गया।
इस चुनाव प्रक्रिया में संपूर्ण व्यापार मंडल के व्यापारी मौजूद रहे।

  • नव निर्वाचित व्यापार मंडल साबला के पदाधिकारियों में
  • अध्यक्ष जयंतीलाल जी पारेख,
  • उपाध्यक्ष बहादुरमल जैन,
  • महामंत्री कांतिलाल जी शर्मा,
  • मनोज जी भवसार,
  • सचिव दिनेश जी सराफ,
  • कोशाध्यक्ष भरतेंद्र जी जैन,
  • संगठन मंत्री दिलीप जी पंचोरी,
  • डिजिटल सेकेट्री कौशिक पंचोरी बने।

साबला से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए जगदीश तेली व कान्तिलाल शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply