जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की गई कोविड वैक्सीनेशन गतिविधियों का ट्रायल और समीक्षा
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210114-WA0043.jpg?resize=618%2C464&ssl=1)
डॅूगरपुर, 13 जनवरी : जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु ट्रायल एवं समीक्षा का कार्य द्रुत गति से करते हुए बुधवार को जिले में छः चिकित्सा संस्थानों में ड्राय ट्रायल किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. राजेश कुमार शर्माने बताया कि उप जिला चिकित्सालय सागवाडा, सीएचसी आसपुर, साबला, गलियाकोट दामडी व बिछीवाडा
कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई ट्रायल का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड वैक्सीनेशन से सम्बंधित समस्त गतिविधियों का ट्रायल किया गया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थानो पर 20-20 लाभार्थीयों पर ड्रायरन किया गया ।
ड्राय ट्रायल के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कक्ष, टीकाकरण कक्ष, आपातकालीन कक्ष, प्रतिरक्षा कक्ष एवं निगरानी कक्ष समेत समूची व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वैक्सीनेशन से पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। ड्राय रन के दौरान जिला स्तर से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कांति लाल पलात, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. वीपीन मीणा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाईजर, वैक्सीनेशन अधिकारी, वैक्सीनेटर और मोबिलाईजर की टीम के साथ कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई ट्रायल कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210114-WA0045.jpg?resize=618%2C301&ssl=1)
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान प्रत्येक सत्र के दौरान तीन कक्षों का प्रबंध किया जाएगा। प्रथम कक्ष में रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा, दूसरे कक्ष में चिकित्सा कर्मी द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी, उसके बाद अंतिम निगरानी कक्ष होगा, जिसमें वैक्सीन लगाए जाने वाले व्यक्ति को 30 मिनिट तक रखा जाएगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी होने पर उसका ईलाज व रैफर किया जा सके।
आरसीएचओ डॉ कांति लाल पलात ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर तैयार किए जा रहे केंद्रों पर कोरोना गाईड लाइन के अनुरुप सभी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। टीकाकरण को लेकर ऑनलाइन कोविन साफ्टवेयर में फीडिंग, डाटा मिलान को लेकर भी निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जल्द ही वैक्सीन पहुंचने पर जिले में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210114-WA0044.jpg?resize=618%2C286&ssl=1)
प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम सौ स्वास्थकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
वैक्सीन रखने के लिए डिप फ्रीजर, परिवहन के लिए आइस बॉक्स आदि की स्थिति देखी गई है।
डॉ पलात ने कहा कि आगामी समय में जैसे ही वैक्सीन पहुंचेगी, उसको तय मानको के अनुरुप डिप फ्रीजर में रखकर निर्धारित तारीख पर वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तेली, राजस्थान
Khabar24 express