बता दें कि जिले के सागवाडा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक रामप्रसाद डेण्डोर द्वारा सागवाडा राजकीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को थप्पड़ जड देने का मामला सामने आया है।
विधायक ने बताया कि साबला निवासी अंजू की शिकायत आई थी जिसका पति विकलांग है। इसी मामले को लेकर मैं अस्पताल गया था तो वहां कहासुनी हो गई। विधायक ने कहा कि मैं तो वहां आम लोगों के लिए गया था। मामले को लेकर जानकारी मिलने पर सागवाडा थानाधिकारी अजय सिंह राव अस्पताल पहुंचे और घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।
डाक्टर रोहित लबाना ने बताया इस मामले में वह मुकदमा दर्ज करवाएंगे। घटना के बाद डाक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया। बताया जा रहा है कि मामले की FIR भी हुई है।