Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, विधायक के खिलाफ एफआईआर : Khabar 24 Express

बीटीपी विधायक रामप्रसाद डिंडोर ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, विधायक के खिलाफ एफआईआर : Khabar 24 Express

राजस्थान के डूँगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा में एक प्रसूता से ₹5000 रिश्वत लेकर ऑपरेशन करने के आरोपों को लेकर डिंडोर सागवाड़ा विधानसभा विधायक रामप्रसाद आगबाबुला हो गए और उन्होंने डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया।

बता दें कि जिले के सागवाडा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक रामप्रसाद डेण्डोर द्वारा सागवाडा राजकीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को थप्पड़ जड देने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार सागवाड़ा के राजकीय अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर रोहित लबाना ने मंगलवार को सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डेण्डोर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। इधर, सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डेंडोर ने बताया कि सागवाडा राजकीय चिकित्सालय में आए दिन रोगियों से पैसा मांगने की शिकायतें मिल रही थी। हाल ही में एक विकलांग के साथ के ऐसा हुआ जिसमें डिलीवरी के लिए चिकित्सक ने पांच हजार रुपए मांगे थे। 

विधायक ने बताया कि साबला निवासी अंजू की शिकायत आई थी जिसका पति विकलांग है। इसी मामले को लेकर मैं अस्पताल गया था तो वहां कहासुनी हो गई। विधायक ने कहा कि मैं तो वहां आम लोगों के लिए गया था। मामले को लेकर जानकारी मिलने पर सागवाडा थानाधिकारी अजय सिंह राव अस्पताल पहुंचे और घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। 

डाक्टर रोहित लबाना ने बताया इस मामले में वह मुकदमा दर्ज करवाएंगे। घटना के बाद डाक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया। बताया जा रहा है कि मामले की FIR भी हुई है।

डूंगरपुर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए जगदीश तेली की रिपोर्ट

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply