झरियाणा में बनने वाली विशाल गोशाला के भूमिपूजन को लेकर आज जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला से भेंट कर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।
आसपुर, राजस्थान : झरियाणा मठ के राजेंद्रनंद गिरी महाराज, भवान सिंह राठौड़ व जयेश भावसार ने जिला कलेक्टर से मिलकर अनाथ गौमाता की गो शाला भूमिपूजन के साथ ही उसी दिन अखंड धूना चेतन, विधायक द्वारा दिये गए सामुदायिक भवन का उद्घाटन व संत सम्मेलन के आयोजन की जानकारी दी।
रिपोर्ट रामेश्वर जोशी, साबला, खबर 24 एक्सप्रेस
Follow us :