डुंगरपुरर,राजस्थान
जिले में गणतंत्र दिवस समारोह-2021 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु जिला कलक्टर सुरेश ओला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ओला ने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन में कोरोना महामारी के परिपेक्ष्य में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
सम्पूर्ण कार्यक्रमों के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होने, सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना किये जाने एवं एडवाईजरी प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये हैं।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा, जिसमें अर्द्व सैनिक बल, पुलिस एवं गाईड लाईन के अनुसार परेड हेतु टुकडियां भाग लेगी।
जिले के मुख्य समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश वाचन के साथ अन्य कार्यक्रम राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार संपादित किये जाएगें।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह पर उत्कृष्ट कार्य, असाधारण तथा विषम परिस्थितियों में किये गये कार्य हेतु प्रशंसा पत्र, पारितोषिक हेतु प्रस्ताव 13 जनवरी 2021 तक ही स्वीकार्य किये जाएगें।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया है कि प्रस्ताव केवल उन्हीं आवेदकों के भेजे जाएं जिसमें संबंधित के द्वारा विगत तीन वर्ष के उत्कृष्ट कार्यो का सम्पूर्ण विवरणात्मक ब्यौरा स्पष्टतः प्रामाणिक उल्लेख के साथ एवं कार्यरत संबंधित संस्था के मुख्य प्रधान, संस्था के अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित हो।
साथ ही संबंधित आवेदक जिस संस्था में कार्यरत है, वहां के मुख्य प्रबंधक की अनुशंषा के साथ एक प्रमाण पत्र एवं किये गये उत्कृष्ट कार्यो की उपलब्धि का एक पेज का विवरणात्मक नोट बनाकर भी संलग्न कर पूर्ण आवेदन प्रस्तुत करने पर ही प्रस्ताव स्वीकार्य किये जाएगें।
निर्धारित समय के पश्चात् आने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रस्तावों पर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ही कार्यवाही संपादित की जा सकेंगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने विभागों को अपने प्रभार से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणीलाल छगन, प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी गोवर्द्धन यादव, महारावल प्रधानाचार्य हरीश रोत, स्काउट सीओ सवाई सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली
Khabar24Express
राजस्थान