नई सांल के शुभावसर पर सत्यास्मि मिशन की ओर से हवन का आयोजन किया गया। हवन का आयोजन सुबह 7.00 बजे से शुरू हुआ और शाम 5.00 बजे तक चला।
सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज के तत्वावधान में सत्यास्मि मिशन की ओर से किये गए इस हवन में बहुत से भक्तों ने भाग लिया।
कोरोन महामारी के चलते, सभी आने वाले भक्तों के हाथ प्रवेश द्वार पर sanataize कराए गए, और भक्तों को मास्क भी दिए गए। सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए, भक्तों ने हवन कुंड में मंत्रोउच्चार के साथ सामग्री अर्पित की।
आश्रम में भीड़ भाड़ न हो इस को सुनश्चित करते हुए भक्तों को आहुति के बाद तुरंत प्रस्थान कराया गया।
गुरुदेव स्वामी सत्येन्द्र स्वामी जी महाराज ने बताया कि कोरोन से लड़ने में समाजिक दूरी विशेष रूप से लाभ प्रद है।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में सर्व मंगलकारी हवन के माध्यम से सभी भक्तो को शुभकामनाएं दी और नियमित रूप से पफ़सी योग और रेही क्रिया करने का उपदेश दिया।
और बताया कि कोरोना जैसे महामारी हमारी परीक्षा लेती है, और हमारा तप, जप और दान हम को इनसे बचने में सहायता प्रदान करता है।
बुलंदशहर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कृष्ण कुमार गोयल की रिपोर्ट