डूंगरपुर,राजस्थान
जिले की पंचायत समिति दोवड़ा में गुरूवार को संयुक्त निदेशक जलग्रहण बी.एल. वर्मा ने निरीक्षण कर दिशा-निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने पूरा काम पूरा दाम कार्य, चारागाह विकास एवं जलग्रहण कार्य को देखा।
संयुक्त निदेशक वर्मा ने ग्राम पंचायत पाल माण्डव में पूरा काम पूरा दाम कार्य एवं बोलतरा पहाड़ पर चारागाह विकास कार्य का निरीक्षण किया।
इसमें उन्होंने कच्चे पक्के चौक डेम निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं उपयोगिता की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने आवासों का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया।
ग्राम पंचायत नरणिया में नरेगा अन्तर्गत मोडल तालाब सोर्दय करण कार्य, ग्राम पंचायत दोवड़ा में नवनिर्मित पंचायत भवन एवं शौचालय का निरीक्षण किया।
सरपंच कल्पना परमार एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण खराडी से निर्माण संबंधित जानकारी ली।
उन्होंने विकास अधिकारी राजेश वर्मा को बकाया पंचायत भवन निर्माण एवं निर्मित भवनों के निर्माण दोवड़ा पंचायत को मोडल मानते हुए उसी अनुरूप बनवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने ग्राम पंचायत ओडवाडियां में जलग्रहण कार्यो की विस्तृत जानकारी ली।
स्थानिय किसानों से कार्य के बारे में पुछते हुए फसल से प्राप्त उपज के बारे में भी जानकारी ली।
जलग्रहण कार्यो का संयुक्त निदेशक ने देखकर सरहाना की निरीक्षण दल में अधीक्षण अभियंता गणेशलाल रोत, अधिशाषी अभियंता दिनेश जैन, विकास अधिकारी राजेश वर्मा सहायक विकास अधिकारी प्रकाश अहारी, कनिष्ठ अभियंता राहुल मीणा, महेश जोशी, सरपंच काना, नारायण प्रजापत, प्रकाश मीणा एवं हर्ष पहाड़ मौजूद थे।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो चीफ
जगदीश तेली
Khabar24एक्सप्रेस