Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / मतदाता सूचियों में नाम जोडने एवं हटाने का होगा कार्य, 29 नवम्बर एवं 06 दिसम्बर,आसपुर, सागवाड़ा एवं चौरासी मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे

मतदाता सूचियों में नाम जोडने एवं हटाने का होगा कार्य, 29 नवम्बर एवं 06 दिसम्बर,आसपुर, सागवाड़ा एवं चौरासी मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे

डुंगरपुर, राजस्थान

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सुरेश कुमार ओला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूचियों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर 29 नवम्बर (रविवार) एवं 06 दिसम्बर (रविवार) को जिला की विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि बीएलओं मतदान केन्द्रों पर लगे सुपरवाईजरों से सहयोग प्राप्त कर मतदान सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण करें। बीएलओं के पास समुचित संख्या में आवेदन पत्र उपलब्ध हो उसे लेकर सुपरवाईजर सुनिश्चिता करें। आयोग के निर्देशानुसार एनपीएसपी पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप के माध्यम से आवेदन करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मतदाताओं को प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों दिन बीएलओं व सुपरवाईजर मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सहायक निर्वाचन रजिस्करण अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निश्चित प्रारूप में जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना प्रेषित करेंगे।

भ्रमण की तिथि में प्राप्त रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय डंूगरपुर की मेल आईडी कउ.कनद.तर/दपबण्पद तथा जिला निर्वाचन कार्यालय डंूगरपुर की मेल आईडी कमवकनदहंतचनत/हउंपसण्बवउ पर भिजवानें के निर्देश दिये है। उक्त रिपोर्ट आगामी दिवस को ही सग्रंहित कर निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर एवं संभागीय आयुक्त उदयपुर को भिजवाई जा सकें।
उन्होंने बताया कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2021 के संदर्भ में विशेष अभियान में दिये गये निर्देशों की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिये है।

आसपुर ब्यूरो हेमन्त जोशी

आसपुर डुंगरपुर (राजस्थान)

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply