Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / मजबूत लोकतंत्र के लिए थामी पतवार, मतदाता बने जिम्मेदार बैक वाटर पार कर पहुंचे मतदान केन्द्रों तक डूंगरपुर,राजस्थान

मजबूत लोकतंत्र के लिए थामी पतवार, मतदाता बने जिम्मेदार बैक वाटर पार कर पहुंचे मतदान केन्द्रों तक डूंगरपुर,राजस्थान

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी एवं मतदान का महत्व बखूबी समझते हुए शुक्रवार को पंचायत राज आम चुनाव 2020 के द्वितीय चरण के तहत हुए मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए द्वितीय चरण में तीन पंचायत समितियों सीमलवाड़ा, चिखली एवं गलियाकोट में मंगलवार को प्रातः 7.30 बजे से ही मतदान बूथों पर मतदाताओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया वहीं दिन का पारा चढ़ने के साथ-साथ मतदान के प्रतिशत में भी वृद्धि देखने को मिली।

सुबह से धम्बोला, सीमलवाडा, सेडोेला, कोचरी, कुआं, गडावाटेश्वर, दरियाटी, चिखली, चितरी, सूरजगांव, कसारिया, झरनी, भादर, पीठ आदि ग्राम पंचायतों में महिलाएं एवं पुरूष मतदाताओं में गांव की सरकार चुनने के लिए कतारबद्ध खड़े हुए आतुरता से अपने मतदान बारी की प्रतीक्षा उत्साह से करते हुए देखा गया।

मजबूत लोकतंत्र के लिए थामी पतवार:

मतदाताओं में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए न केवल उत्साह दिखा वरन् उन्होंने जिम्मेदार मतदाता का परिचय देते हुए अपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाई।

ऐसा नज़ारा देखने को मिला पंचायत समिति चिखली में गुजरात सीमा से सटे मतदान केन्द्र कोचरी, सालेडा के लिए जहां पर कडाणा बैक वाटर के बीच में स्थित टापूओं पर निवासरत मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना होता है परंतु अपने मत का महत्व जानते हुए

मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह देखा गया तथा वे नाव के सहारे पानी को पार कर मतदान बूथों तक पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए जिम्मेदार मतदाता की भूमिका निभाते हुए लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति दी। कडाणा बैक वाटर गांव सलाखेडी में स्थित टापू एवं सालेडा बूथ पर के लिए ओडा टापू के मतदाता आने जाने के लिए नाव का उपयोग करते है।

कोविड गाईडलाइन की पालना के रहें बेहतर इंतजाम:

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सुरेश ओला के निर्देशन में जिले की तीनों पंचायत समितियों में मतदान बूथों पर कोविड-19 गाईडलाइन की पालना के लिए बेहतर इंतजाम किये गये थे।

समस्त मतदान बूथों पर मतदाताओं में पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग रहें इस हेतु गोले बनाये गये थे।

साथ ही आने वाले मतदाताओं को प्रवेश द्वार पर ही स्काउट, एनसीसी, पुलिस के जवान, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सेनेटाईज भी करवाया गया।

साथ ही छाया, पानी एवं मूलभूत व्यवस्थाओं की भी समुचित व्यवस्थाएं की गई थी।

उम्र को भी दी मात:मतदान को लेकर बुजुर्गो में भी इतना उत्साह देखा गया कि पंचायती राज आम चुनाव द्वितीय चरण के तहत मतदान केन्द्रों पर उम्र दराज बुजुर्ग महिला एवं पुरूष मतदाताओं में भी मतदान के लिए पहुंचे।

मतदान केन्द्र कुआं पर इक्यासी वर्षीय इटली, पिन्चानवें वर्षीय दली, मतदान केन्द्र चितरी पर इक्यानवें वर्षीय मेगजी पाटीदार, दीवडा बडा में सित्तर वर्षीय हुका धर्मोत सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर बुजुर्गो ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।

महिलाओं ने भी उत्साह से निभाई भागीदारी:

मतदान केन्द्रों पर पुरूषों के साथ ही महिलाओं ने भी मतदान के प्रति भरपूर उत्साह दिखाया तथा गांव की सरकार को चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समूहों में मतदान केन्द्रों तक पहुंची।

कई मतदान बूथों पर महिलाओं की लम्बी कतारें देखने को मिली।
लोकतंत्र में जताई आस्था:पंचायत राज चुनाव में रोजगार के लिए जिले से बाहर निवासरत जिले के मतदाताओं ने मतदान दिवस पर दूर दराज के क्षेत्रों से अपने मतदान बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र में गहरी आस्था जताई।

जम्मू में सेंट्रल ग्राउण्ड वॉटर बोर्ड पदस्थापित साइंटिस्ट बी हिमेश पण्ड्या धंबोला पहुंचे तथा मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया तथा लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया।
हौंसलों के आगे पस्त हुई निःशक्तता:जिले में पंचायती आम चुनाव के द्वितीय चरण में मतदान के तहत दिव्यांग मतदाताओं को हौंसले ने निःशक्तता को भी मात दे दी।

मतदान केन्द्र गडा वाटेश्वर पर नब्बे वर्षीय पनी रोत, पैंतीस वर्षीय कांतिलाल रोत सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन आदि ने अपने मतदान बूथों तक पहुंचकर मतदान किया।

दिव्यांगजन को स्काउट्स, एएनएम एवं वोलेन्टियर्स द्वारा व्हील चेयर पर प्राथमिकता के साथ मतदान प्रक्रिया करवाने में सहयोग करते देखा गया।
स्काउट, एनसीसी के सेवाएं सराहनीय:
मतदान बूथों पर आने वाले बुजुर्गो एवं दिव्यांगों को बूथों तक मतदान हेतु पहुंचाने एवं मतदाताओं के हाथों को सेनेटाईज करवाने आदि कार्यो में स्काउट सीओ सवाई सिंह के निर्देशन में स्काउट, एनसीसी की सेवाएं सराहनीय रही।

अपराह्न तीन बजे तक कुल 56.12 प्रतिशत तक हुआ मतदान:

शुक्रवार को द्वितीय चरण के मतदान के तहत जिले की तीन पंचायत समितियों चिखली, गलियाकोट, सीमलवाडा की ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया संपादित हुई।

जिला नियंत्रण कक्ष एवं आंकड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी उपेन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक 56.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जिसमें पंचायत समिति चिखली में प्रातः 10 बजे 12.68 प्रतिशत, गलियाकोट में 10.43 और सीमलवाडा पंचायत समिति में 12.82 प्रतिशत तथा कुल 11.96 प्रतिशत रहा वहीं दोपहर 12 बजे पंचायत समिति क्षेत्र चिखली में 35.73 प्रतिशत, गलियाकोट में 26.53 व सीमलवाडा पंचायत समिति क्षेत्र में 32.32 प्रतिशत सहित कुल 31.34 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार अपराह्न 3 बजे तक पंचायत समिति चिखली में 64.02 प्रतिशत, गलियाकोट में 49.20 और सीमलवाडा पंचायत समिति में 56.25 प्रतिशत तथा कुल 56.12 प्रतिशत रहा।

राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली

डुंगरपुर राजस्थान

Follow us :

Check Also

Mirzapur की Priyanshi Pandey का सच आया सामने, Social Media पर Viral होने के लिए की थी Auto वाले की बेरहमी से पिटाई?

Social Media पर एक Video काफी तेजी से Viral हो रहा है। वीडियो में एक …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp