डूंगरपुर, राजस्थान
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत कलक्टर) सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 के तहत अधिकारियों पंचायत समिति में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद पर होने वाले निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपादन हेतु एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
नियुक्त अधिकारी मतदान दलों की रवानगी से लेकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तक संबंधित क्षेत्र में प्रभावी पर्यवेक्षण कर कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे।
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी तत्काल ही जिला कलक्टर को अवगत करायेंगे।
जारी आदेश के अनुसार प्रथम चरण में पंचायत समिति डंूगरपुर के लिये उपखण्ड अधिकारी डंूगरपुर राजेश कुमार नायक, पंचायत समिति साबला के लिये उपखण्ड अधिकारी साबला बद्रीलाल सुथार, पंचायत समिति आसपुर के लिये प्रवीण कुमार मीणा उपखण्ड अधिकारी आसपुर एवं पंचायत समिति दोवड़ा के लिये उपखण्ड अधिकारी बिछीवाड़ा को नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार द्वितीय चरण में पंचायत समिति सीमलवाड़ा के लिये उपखण्ड अधिकारी सीमलवाड़ा अनिल जैन, पंचायत समिति गलियाकोट के लिये उपखण्ड अधिकारी गलियाकोट राजेश कुमार मीणा एवं पंचायत समिति चिखली के लिये उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा राजीव द्विवेदी तृतीय चरण में पंचायत समिति बिछीवाड़ा के लिये उपखण्ड अधिकारी बिछीवाड़ा नरेन्द्र कुमार मीणा एवं पंचायत समिति झौंथरी के लिये उपखण्ड अधिकारी डंूगरपुर राजेश कुमार नायक एवं चतुर्थ चरण में पंचायत समिति सागवाड़ा के लिये उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा राजीव द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।
डुंगरपुर राजस्थान
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली