बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार बिहार में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है।
अभी मिल रहे रुझानों को देखें तो एनडीए गठबंधन- 120 और महागठबंधन- 113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं 70 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर है।
वहीं बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा, ‘करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक 92 लाख वोट गिने गए हैं। पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए हैं। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी।’
बिहार में लगभग 25 सीटें ऐसी हैं, जिनमें 500 वोट से भी कम का अंतर चल रहा है। ये सीटें जीत-हार के लिए अहम साबित होंगी। क्योंकि महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर चल रही है।
Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: अब तक सिर्फ 20 प्रतिशत वोट गिने गए, काटें की टक्कर में कभी भी पलट सकती है बाजी
Follow us :