डूंगरपुर,राजस्थान
सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने सभी विभागों के अधिकारियों से विभागों के कार्यो की रिपोर्ट की जानकारी ली एवं बताया कि भविष्य में उनके विभागों के कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता के संबंध में उपखण्ड अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी।
जिला कलक्टर ओला ने शिक्षा विभाग की जिला रैकिंग पैरामीटरों पर प्रगति की सरहाना की एवं इस माह जिला शिक्षा अधिकारी को एसएमसी, एसडीएमसी पंजीयन, 80 जी प्रमाण-पत्र एवं अनुपयोगी सामग्री को निस्तारण करने के निर्देश दिये है।
विद्यालयों के भूतपूर्व छात्र जो उच्च पदों पर सेवा कर रहे है, उनके नाम स्कूल पट्ट पर संधारित कराने एवं उन्हें विद्यालय में आमंत्रित करने का सुझाव दिया, ताकि छात्र उनसे प्रेरित हो सकें।
जिला कलक्टर ओला ने समसा के अन्तर्गत निर्माणधीन कार्यो की उपखण्ड वार सूची भेजने,
निर्माणधीन कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर ने शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वावड़ी (चिखली) में निर्माणधीन कार्य की गुणवत्ता जांच रिपोर्ट करने के लिये अतिरिक्त परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर ओला ने पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पशु टीकाकरण एआई एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये लोगों को जागरूक करें। जिससे किसानों, पशुपालकों की आय बढ़े। उन्होंने सहायक निदेशक को सब डिवीजन एवं पंचायत वार कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट दो दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ओला ने जिले में संचालित इंदिरा रसोई योजना के बारे में जानकारी ली। अब तक रसोई का फायदा लेने वाले लोगों की संख्या लिखे एवं दैनिक लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्ति हेतु निर्देश दिये। नगरपरिषद डंूगरपुर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालित इंदिरा रसोई में भोजन करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि ‘‘जन आंदोलन के तहत‘‘ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘‘ अभियान के तहत लोगो को मास्क वितरित किये जा रहे है।
जिला कलक्टर ओला ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये है कि जो भी कार्य पेडिंग है उन्हें शीघ्र पूरा करवाये, सड़कों की मरम्मत जल्दी करवाने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ओला ने अधीक्षण अभियंता डब्ल्यू आरडी से जानकारी ली।
अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि नहरों की सफाई का कार्य प्रगति पर है, सोम-कमला आंबा नहर की सफाई का कार्य 92 प्रतिशत हो चुका है।
जिला कलक्टर ओला ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता से खराब पडे हैण्डपम्पों के बारे जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 5375 हैण्डपम्प ठीक करवायें है, माह नवम्बर में 170 हैण्डपम्प रिपेयर करवायें गये है।
जिला कलक्टर ओला ने जिला रसद अधिकारी से वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिये है कि बीएलओ डीलर से राशनकार्ड मेपिंग करवाकर शीघ्र लोगों के आधार कार्ड का डेटा अद्यतन बनवाने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ओला ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने सभी विभागांे के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पर्क पोर्टल पर एक सप्ताह से उपर की कोई शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए।
सभी विभाग औसत समय में कमी करें, सभी शिकायतों का जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिये है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्य़ुत वितरण निगम लिमिटेड, नगरपरिषद आयुक्त, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग, जिला रसद अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.