डुंगरपुर, राजस्थान
भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती को आज जिला कलक्टर कार्यालय डूंगरपुर में ‘‘राष्ट्ीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर ने कलक्टर परिसर के सभी कार्मिकों को राष्ट् की एकता और अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।
उपखण्ड अधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश की सैकड़ों रियासतों को, राजे-रजवाड़ों को एक करके, देश की विविधता को आधार भारत की शक्ति बनाकर सरदार पटेल ने हिंदुस्तान को वर्तमान स्वरूप दिया।
सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था. यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर कलक्टर परिसर के सभी कार्मिक मौजूद रहे, सभी कार्मिकों ने राष्ट् की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली