राजस्थान के करौली में घर मे घुसकर तीन दरिंदो ने महिला के साथ बलात्कार को अंजाम दिया, वहाँ मौजूदा पति और सास के विरोध करने पर तीनों ने मिलकर पति और सास दोनों को जमकर मारा।
दअरसल, इस महिला के साथ एक वर्ष पहले भी इन दरिंदो ने सामूहिक बलात्कार किया था, और इस मामले की शिकायत पहले से ही करौली थाने में दर्ज है, 30 साल की दुष्कर्म पीड़िता के सन्दर्भ में सदर थाने के कार्यवाहक नागेंद्र कुमार थाना प्रभारी ने बताया कि इस महिला के साथ पहले की गई दुष्कर्म की शिकायत थाने में दर्ज है।
देश में लगातार घटित दुष्कर्म की वारदातें गवाह है गन्दी मानसिकता और सरकार की आरोपियों के प्रति लापरवाही की, सजा न मिलने पर दोबारा उसी वारदात को अंजाम देना वाकई इस बात को प्रदर्शित करता है कि आरोपी मानो सरकार को चुनौती दे रहे हो, बलात्कार के बढ़ते मामले इस बात का सबूत है कि आरोपी सरकार की सुस्त नीति और न्याय से भलीभांति परिचित हैं।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।