पूर्णबन्दी के बाद एक बार फिर सिनेमाघरो में हलचल, परन्तु कोरोना ख़ौफ़ के कारण सिनेमाघरों में दर्शकों की उपस्थिति न के बराबर है, इसलिए अधिकतर फिल्मे ओओटी पर रिलीज हो रही है।
कुमार बासु की फ़िल्म जग्गा जासूस के फ्लॉप होने के बाद, उन्होंने एक दमदार हास्यास्पद फ़िल्म बनाने का सोचा था, जिससे उनकी नई फिल्म लूडो का ट्रेलर रिलीज हुआ है इस फ़िल्म में दमदार कॉमेडी है, जो कि फ़िल्म की रोचकता को बढ़ाते है।
इस फ़िल्म में बड़े पर्दे के महान कलाकार काम कर है, इसमें अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पकंज त्रिपाठी, रोहित श्रॉफ है। इस फ़िल्म को लूडो के चारो कोने की तरह ही बनाया गया है, हर अभिनेता की अपनी कहानी है जो अंत मे जाकर एक हो जाती है।
इस फ़िल्म को दीवाली पर 14 नवंबर पर रिलीज करेंगे और यह फ़िल्म छलांग, और लक्ष्मी बॉम्ब फ़िल्म के टककर की होगी, फ़िल्म के ट्रेलर से दर्शक इसे देखने के लिए उत्साहित है ।
रिपॉर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।