दाहोद शहर के लिमखेड़ा तालुका के वलुनडी गाँव के पोलिसी सीमड ग्रुप ग्राम पंचायत कार्यालय की जर्जर हालत है। इस भवन के छत के चापट गिर चुके हैं। और अभी भी गिरते रहते है, दिवाले फट गई हैं। दरवाजे दीवार से बाहर निकल गए हैं। तो वहीं सरकारी एवम जरूरी कागजात और कम्प्यूटर मशीन के साथ-साथ अपने आप को बचाने के लिए पंचायत के कार्यरत कर्मचारियों ने पिछले तीन वर्षों से वर्षा ऋतु में अपने खर्चो से टाटपत्रि लाकर कार्यालय के भीतर छत नुमा बनाकर जैसे-तैसे अपना अपना कार्य पूरा करते हैं।
इस ग्रुप ग्राम पंचायत में एक दिन में लगभग 50 से 60 लोगों का आना-जाना होता है यहां के कर्मचारियों द्वारा कई बार ऊपरी स्तर पर और कई बार आये अधिकारियों को भी शिकायत करने के बाद भी सरकार के कान पर जू नही रेंग रही है।
ऐसा लगता है प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।
दाहोद गुजरात से ख़बर 24 एक्सप्रेस के लिए नागेश्वर सेन की रिपोर्ट