
चिकित्सा क्षेत्र में बेरोजगारों को राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ी सौगात दी है। यहां 1000 से अधिक पदों पर भर्ती की मंजूरी प्रदेश सरकार ने दी है।
राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने 1000 से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है. इसमें 450 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों सहित कुल 1000 से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा रही है. उदयपुर आयुर्वेद कॉलेज में 13 प्राध्यापक योग, प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी के 33 पदों पर भर्ती. इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेजी गई.
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के 450 और आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर के 550 पदों पर भी होगी भर्ती. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग को मंजूरी हेतु प्रस्ताव भिजवाया गया है।
साथ ही इससे संबंधित जानकारी के लिए आयुर्वेद विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को समय – समय पर विजिट करते रहें
चित्तौड़गढ़ से ख़बर 24 एक्सप्रेस के लिये हरीमोहन राठौर की रिपोर्ट