Home/Breaking News/आज देशभर में मनाया जा रहा है विजयदशमी का पर्व, जानें विजय मुहूर्त, पूजा विधि एवं मंत्र, बता रहे हैं सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज
आज देशभर में मनाया जा रहा है विजयदशमी का पर्व, जानें विजय मुहूर्त, पूजा विधि एवं मंत्र, बता रहे हैं सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी मनाई जाती है, जिसमें अपराह्नकाल की प्रधानता होती है। आज देशभर में विजयादशमी मनाई जा रही है। आदिशक्ति मां दुर्गा ने 9 रात्रि और 10 दिन के भीषण युद्ध में महिषासुर का वध कर दिया था, वहीं श्रीराम ने लंका के राजा रावण का इस तिथि को वध किया था, इसलिए विजयादशमी बुराई पर अच्छाई के विजय के रूप में मनाते हैं।
सद्गुरु सत्यसाहिब स्वामी श्री सत्येन्द्र जी महाराज बता रहें हैं कि इस वर्ष विजयादशमी 8 अक्टूबर को क्यों मनाई जाएगी, इसका शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं मंत्र क्या है?
इस वर्ष सोमवार दिनांक 07 अक्टूबर को नवमी दिन में 3 बजकर 5 मिनट तक है। इसके बाद दशमी तिथि लग जा रही है, जिसमें अपराह्नकाल का स्पर्श मात्र है, अपराह्नव्याप्ति नहीं है। दूसरे दिन मंगलवार 08 अक्टूबर को दशमी तिथि दिन में 04 बजकर 18 मिनट तक है, जिसकी अपराह्नकाल में पूर्ण व्याप्ति है। अत: “विजयादशमी सा परदिने एव अपराह्नव्याप्तौ परा” धर्म सिन्धु के इस वचनानुसार, मंगलवार दिनांक 08 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी।
सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज का कहना है कि इस दिन पूर्णिमाँ देवी व अपराजिता देवी का पूजन करें।
विजयादशमी के दिन माँ पूर्णिमाँ देवी, अपराजिता देवी, शमी और शस्त्रों का विशेष पूजन किया जाता है। अपराजिता के पूजन के लिए अक्षत, पुष्प, दीपक आदि के साथ अष्टदल पर अपराजिता देवी की मूर्ति की स्थापना की जाती है। ॐ अपराजितायै नम: मंत्र से अपराजिता का, उसके दाएं भाग में जया का तथा उसके बाएं भाग में विजया का आवाहन पूजा करें। दशहरा के दिन नीलकंठ के दर्शन शुभ माना जाता है।
साथ ही “जय सत्य ॐ सिद्धाये नमः” का मंत्र जपने से मन को शांति मिलती है। और परेशानियां दूर होती हैं।
शुभ मुहूर्त विजय मुहूर्त दोपहर में 02:21 बजे से 03:08 बजे तक। अपराह्न पूजा मुहूर्त दोपहर में 01: 33 बजे से 03: 55 बजे तक।
सत्यास्मि मिशन की ओर से सभी को दशहरे की शुभकामना के साथ दशहरे का सच्चा अर्थ क्या है,इस पर मेरी दो कविता इस प्रकार से जो, विजय दशमी संदेश के नाम से है:-