तो आइए नज़र डालते हैं इस राजनीतिक संकट पर
कर्नाटक में राजनीतिक संकट के बीच सीएम कुमार स्वामी अमेरिका से स्वदेश लौट रहे हैं।
कांग्रेस के प्रताप गौड़ा पाटिल का भी इस्तीफा, सोमवार तक कुछ और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा।
सिद्धारमैया बोले: 5-6 विधायक मेरे संपर्क में, येदियुरप्पा ने कहा- वेट एंड वाच।
जेडीएस-कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों का कुल आंकड़ा अभी 105 है।
कांग्रेस के पास 69, जेडीएस के पास 34 और दो निर्दलीय विधायक हैं।
भाजपा के पास भी 105 विधायक हैं, यानि कांग्रेस-जेडीएस और बीजेपी के बीच टाई की स्थिति।
कर्नाटक में सत्ता पर आसीन कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर गठबंधन के लिए सरकार को बचाए रखना हुआ मुश्किल
पार्टी के 14 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश को अपनी इस्तीफा सौंपा।
इस्तीफा देने वाले विधायकों में 11 कांग्रेस के और तीन जेडीएस के।
कर्नाटक राज्य सरकार पर संकट के बादल। वरिष्ठ नेता नाराज विधायकों को मनाने की कर रहे हैं कोशिश।
वहीं भाजपा का दावा है कि कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का हाथ है।
तो कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप, सरकारी मशनिरी डरा धमका कर, पैसा और पद का लालच देकर विधायकों से दिलवाएं जा रहे हैं इस्तीफे।
.
भाजपा कर रही है देशभर में गंदी राजनीति, सत्ता के लालची जनता की नहीं, बल्कि अपनी सोच रहे हैं।
अपने निजी स्वार्थ के लिए बीजेपी कर रही है जनता से खिलवाड़।
कांग्रेस के सिद्दरामैया का दावा कि भाजपा को कर्नाटक में मनमानी नहीं करने देंगे।
बैंगलोर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कल्बे अब्बास की रिपोर्ट