यह जीत न केवल नरेंद्र मोदी की जीत है बल्कि यह पूरे देश की जीत है। देश के लोगों के भरोसे की जीत है। उनके विश्वास की जीत है। लोगों ने अपने क्षेत्र के बीजेपी प्रतियाशियों के लिए वोट नहीं दिए बल्कि नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए वोट किये।
यही सच्चाई है। मोदी ने जिस तरह अपनी लोकप्रियता को भुनाया उनके सामने सभी राजनीतिज्ञ बौने साबित हो गए। नरेंद्र मोदी ने अपनी छवि को भुनाया, लोगों को विश्वास दिलाया कि “वे नहीं तो और कौन”?
मोदी ने कमाल कर दिखाया और ऐसा कमाल करके कमल दोबारा खिलाने वाले वो पहले भाजपाई बनें। मोदी की लोकप्रियता के आगे सभी राजनेता आज बौने साबित हो रहे हैं। इसकी खास वजह सोशल मीडिया में उनका जमकर प्रचार भी है। लोगों ने दिल खोलकर उनकी बातों को शेयर किया। मोदी विरोधियों के मुंह बंद किये गए। इनके लिए जमकर मीडिया का इस्तेमाल किया गया, खूब पैसा बहा, जमकर सभाएं, रैलियां की गईं। बूथों, कार्यकर्ताओं को मजबूत किया गया। रुपये पैसे हर चीज से उनकी मदद की गई। और अंत में परिणाम जो निकालकर आया वो आप सबके सामने है। आज देश मोदीमय है, भगवामय है।
मोदी के साथ पूरे देश की जनता को बधाई। और हम आशा करते हैं कि जिस तरह देश की जनता ने मोदी पर विश्वास, भरोसा जताया, मोदी उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे।
👉 अपने आसपास व देश दुनिया की बड़ी खबरें पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें, वीडियो अच्छा लगा हो तो लाइक करें, कमेंट करें और उसे दूसरों के साथ जरूर शेयर करें ,चैनल से जुड़ने या विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें +919654663551, 9654663577