स्वामी जी ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि मोदी अपने अकेले के दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। और आज परिणाम सबके सामने है। सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित होती दिख रही है। भाजपा 300 के पार जा पहुंची है। और सरकार बनाने के लिए जो 272 का जादुई आंकड़ा चाहिए होता है उससे कहीं अधिक भाजपा के पक्ष में जा चुका है और भाजपा स्पष्ट बहुमत से अपनी सरकार बनाती नज़र आ रही है।
आपको बता दें कि सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज का आश्रम बुलंदशहर में स्थित है, देश विदेश में स्वामी जी के लाखो अनुयायी हैं।
बुलंदशहर में स्थित सत्य ॐ सिद्धाश्रम में भक्तों का हुजूम जुड़ा रहता है। लोग बड़ी से बड़ी परेशानी लेकर स्वामी जी के पास आते हैं। लोगों का कहना है कि स्वामी जी ने जो बात एक बार कह दी वो सच होकर रहती है।
ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जो स्वामी जी की बातों को सच साबित करते हैं।
सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज ने बुलंदशहर में एक विशाल शनि मंदिर का निर्माण भी करवाया है, यहां हर शनिवार को मेला सा लगता है।
Jai gurudev Swami satyender satya Sahib g maharaj