जिस तरीके की कल ओलावृष्टि दिल्ली एनसीआर में देखने को मिली है इतनी शायद कभी देखी हो? ओलावृष्टि से दिल्ली नोएडा की सड़कें पटी पड़ी थीं। चारो ओर बर्फ की चादर आई बिछ गई।
अलर्ट: तीन दिनों तक बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार, अभी बढ़ेगी और ठंड
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार शाम को तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश में जमकर ओले पड़े। ओलावृष्टि से शहर की सड़कें बर्फ की चादर बन गईं। कुछ देर के लिए सड़कों पर केवल ओले ही नजर आए। ओलावृष्टि के बाद अचानक ठंड बढ़ गई है। सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहे और कई बार बारिश हुई।
दोपहर में मौसम थोड़ा सा खुला, लेकिन ठंडी हवाओं का चलना जारी रहा। शाम तक आकाश में घने काले बादल फिर से छा गए और देर शाम साढ़े सात बजे से तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई। मोटे-मोटे ओले पड़े। लगातार दस मिनट तक ओले पड़ते रहे। ओलावृष्टि जब रुकी तो सड़कें सफेद बर्फ बन चुकी थीं। ओलावृष्टि को यहां गेहूं और अन्य फसलों के लिए नुकसानदायक बताया जा रहा है।
मौसम विभाग ने सघन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले तीन दिन मौसम बिगड़ने के संकेत दिए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार पांच फरवरी की रात से बादल छाने पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, जिसका असर छह और सात फरवरी को भी रहेगा। अरब सागर से नमी लेकर आ रही हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनने से 8 फरवरी तक तेज हवाएं चलने से सर्दी पूरे तेवर दिखाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार एक सघन पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल में बना हुआ है, जिसके कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार की आधी रात और सोमवार सुबह दिखा इस सीजन का सबसे घना कोहरा भी इसी की वजह रहा। दोनों ही समय दृश्यता शून्य रही।