जगदीश तेली
साबला(डूंगरपुर) राजस्थान
साबला/राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा साबला के तत्वाधान में बुधवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में कर्तव्यबोध पखवाड़े के अंतर्गत संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि भंवर सिंह चौहान,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,उपशाखा अध्यक्ष मनोहर लाल मीणा,प्रधानाध्यापक मोहन सिंह राठौड़ के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने विवेकानन्द एवं सुभाष चन्द्र बोस की जीवनियों पर प्रकाश डाला।तथा शिक्षकों व संगठन के कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्य के प्रति संकल्पित रहकर महापुरुषों के जीवन का आत्मसात करने एवं समाजोत्थान के लिए कर्तव्य पथ पर चलने का आव्हान किया।कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत 101 बालिकाओ को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर नरेन्द्र टेलर,जगदीश शर्मा,नगीन टेलर,विष्णु सिंह राव,धूलेश्वर मीणा, करुणा जैन,अजीत जैन,रिंकू चौधरी,संगीता जैन सहित कई पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्राए मौजूद थी।
जगदीश तेली
साबला(डूंगरपुर) राजस्थान