“2019 में राहु-केतु राशि परिवर्तन हो रहा है इससे 12 राशियों पर क्या होगा शुभ अशुभ प्रभाव “
ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु ग्रह को छाया ग्रह माना जाता है। ये दोनों ग्रह लगभग 18 महीने में राशि में बदलते हैं।और ये दोनों ग्रह हमेशा वक्री रहते हैं यानी उल्टे चलते हैं।
क्या होगा सभी 12 राशियों के जातकों पर राहु ओर केतु का संछिप्त में अच्छा या बुरा प्रभाव…भक्तों को बता रहें हैं-स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी..
मेष:- जीवन की चल रही अनेक परिवारिक और नोकरी या व्यवसायिक समस्याओं से बहुत हद तक छुटकारा मिलेगा व नवीन योजनाओं में कभ और मित्रता में खुशहाली रहेगी।परिवार से मिलजुल कर रहें तो और लाभ होगा।फंसा धन की प्राप्ति योग है।वाहन चलाते सावधानी बरतें।टोटकों से बचें।रविवार को सूर्य को जल दें।
वृष:-चल रहेव्यापार में अचानक नुकसान की सम्भावना बनी रहेगी, घरेलू और रिश्तेदारी से मिली चिंता से उलझन बढ़ेगी।शुकवार को बेल को गुड़ रोटी दें।
मिथुन-नोकरी और व्यवसाय तथा सामाजिक स्तर में गिरावट के योग है,किसी गुप्त कर्म से मन में अपराध बोध होगा।परिवार से सहयोग मिलेगा।स्त्री के गृहस्थी जीवन में पति और सास से व्यवहार मधुर नहीं रहेंगे।स्थान क्षेत्र परिवर्तन सम्भव है।हरा चारा गाय को बुधवार को दें।
कर्क:-अचानक से परिवार में या स्वयं के शारीरिक कष्ट व दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी।प्रेम में निराश और नवीन सम्बन्ध से लाभ होगा।सोमवार को सफेद मीठा या दूध कुतियाँ को दें।
सिंह:-रिश्तेदारी और परिवार में नए मांगलिक कार्य के होने से सुख-शांति आएगी, जटिल समस्याओं का होगा निदान।काया कष्ट बनेगा और दवाई देख कर खाएं।रविवार को गरीब को खाना खिलाये।
कन्या- मित्रों व् परिजनों की और से मानसिक पीड़ा मिले,और अचानक व्यापार व् नोकरी में परिवतरणशील स्थिति से मानसिक और शारीरिक कष्ट सताएगा।गरीब कन्या को नवीन वस्त्र दें।
तुला- नवीन आर्थिक परेशानी और पारिवारिक और व्यवसायिक और यात्रा में अचानक दिक्कतों का करना पड़ेगा सामना।संतान की शिक्षा में भी परेशानी हो।धार्मिकता से ही लाभ होगा।शुकवार को मीठे आटे से चींटियाँ जिमाएं।
वृश्चिक:-चल रहे राजनेतिक या व्यवसायिक कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा,प्रेम में परेशानी और अचानक आर्थिक लाभ होगा।मंगलवार को बन्दरों या लाल कुत्ते को चने या जलेबी दें।
धनु:-प्रेम और परिजनों से मानसिक उत्पीड़न,नोकरी और व्यापार में धनहानि की आशंका बनेगी।यात्रा में कष्ट और किसी मित्र के या योजना के कारण लाभ हो।गुरुवार को मछलियों को आटे की गोलियां गुरु या इष्ट मंत्र जपते नहर में भोजन को दें।
मकर:- अचानक शारीरिक कष्ट और चोट हो,गुप्त शत्रुओं से भय के साथ वाहन दुर्घटना की आशंका बने।प्रेम और गृहस्थी में विपरीत लिंगी से बात बिगड़े।काले कुतियाँ या काले बिजार को कुछ भी खाने को दें।
कुंभ:-नए मित्र या पार्टनरशिप से सामाजिक यश-कीर्ति में बढ़ोतरी,भावावेश के निर्णय से हानि कष्ट और प्रेम में अस्थिरता और नवीन योजना और कार्य से आशातीत आर्थिक लाभ हो,गुप्त शुत्रु से बदनामी या मानसिक तनाव रहे।शनिवार को मन्दिर में सेवा दे और घी और तेल का दान करें।
मीन- कार्य क्षेत्र या नोकरी या शिक्षा में प्रगति और सम्मान और सामाजिक वैभव वृद्धि के साथ अच्छे स्तर का आर्थिक लाभ मिलेगा।परिवार में अचानक सुखद व् दुखद घटना बने।गुरुवार को पीली गाय या कुतियाँ या काली चींटियों को कुछ भी खाने को दें।
श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येंद्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धाय नमः
www.satyasmeemission.org