बताया जाता है कि माता चन्डेश्वरी देवी की मूर्ती यज्ञकुंड से उत्पन्न हुई थी, माता की मूर्ती आधी जमीन के बाहर और आधी जमीन के अंदर विराजमान है।
भंडारा के मोहड़ी में चमत्कारी माता चन्डेश्वरी देवी का प्राचीन मंदिर, नवरात्रि में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है।
बताया जाता है कि इस मंदिर का इतिहास 200 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां प्राचीन पीपल का पेड़ भी मौजूद है।
इस मंदिर का विकास कार्य ट्रस्ट के माध्यम से होता है। इस मंदिर का निर्माण पर्यटन स्थल की तर्ज पर किया जा रहा है।
भक्तों की आस्था और उम्मीद यहां दिन पर दिन काफी बढ़ती जा रही है, यही वजह है कि यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है।
इस मंदिर में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व है। माना जाता है कि मंगलवार के दिन भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
****
Report : Jitendra Patle
Khabar24 Express, Dist. Bhandara (Maharashtra)