Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / मुबारक हो दिल्ली में पेट्रोल 70 के पार तो डीजल पहुँचा 60 के पार, न कोई खबर न कोई सुनवाई

मुबारक हो दिल्ली में पेट्रोल 70 के पार तो डीजल पहुँचा 60 के पार, न कोई खबर न कोई सुनवाई

 

देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान पर पहुँच चुकी हैं लोग महँगाई से त्रस्त हैं लेकिन इसको लेकर न कोई खबर है और न ही कहीं कोई सुनवाई ही है। डीज़ल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर खाने पीने की चीजों पर पड़ता है।
डीजल की बढ़ती कीमतें माल ढुलाई का किराया बढ़ा देती हैं जिसकी वजह से जरूरत के सभी सामान की कीमतें बढ़नी शुरू हो जाती हैं।
खाने-पीने और जरूरत के सभी सामानों के दाम इस वक़्त बढ़ चुके हैं।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 25-60 डॉलर प्रति बैरल झूलती रही हैं लेकिन हमारे देश में ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिला।

 

“जब कच्चे तेल की कीमत 25 डॉलर प्रति बैरल था उस वक़्त हमारे देश में पेट्रोल की कीमत 65 रुपये थी। अब आप खुद अंदाज लगा सकते हैं कि तेल की घटती कीमतों का फायदा भी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को नहीं देती हैं और न ही सरकार इस ओर ध्यान देती है।”

 

तेल कंपनियों की दलील को मानें तो रुपये के मुकाबले डॉलर की बढ़ती कीमतें भी पेट्रोल डीजल के दामों पर असर डाल रही हैं लेकिन तेल कंपनियों की ये दलील भी लगभग खोखली निकली। इस वक़्त रुपया मजबूती पर है जब तेल के रेट तय किये गए थे उस वक़्त एक डॉलर की कीमत 66 रुपये थी। लेकिन आज एक डॉलर की कीमत 64 रुपये है यानी तब से अबतक रुपये में उछाल आया है।

“सरकार की तरफ से भी तेल के खेल में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है अब आमजन मदद के लिए मुंह ताके तो किसका ताके। तेल कंपनियां मनमाने तरीके से दाम बढ़ा रही हैं।”

पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में भी लाने की बात कही थी लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह भी कोरा जुमला निकला। सरकार से कोई सवाल जबाव किया जाता है तो वो पिछली सरकार को इसके लिए दोषी ठहरा देती है। लेकिन अब जब 4 साल बाद भी वर्तमान की सरकार पिछली सरकार को इसके लिए दोषी ठहराये तो यह कितना सही है ये जनता फैसला करे। लेकिन जिस तरह महँगाई आसमान छू रही है इस पर सरकार को जल्द सोचना होगा। जनता महँगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है।

 

***

 

ख़बर 24 एक्सप्रेस

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply