वीडियो देखने के लिए लिंक यहां क्लिक करें
पिंडावल बस स्टैंड से मात्र 2 मिनट की दूरी पर बना हुआ है उदयपुर बांसवाड़ा 132 नंबर रोड है जो हमेशा व्यस्त रहता है उसके दोनों किनारों पर किसी भी तरह के सुरक्षा गार्ड यानी रेलिंग्स नहीं लगे हुए हैं। जिसकी वजह से आए दिन वहां कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है कल खबर 24 एक्सप्रेस के संवाददाता जगदीश तेली ने ग्राम पंचायत पिंडावल के सरपंच कमल जी मीणा से इस बारे में बात की उन्होंने बताया कि हमने PWD को कितनी बार पुल के सेफ्टी गार्ड के बारे में शिकायत की है लेकिन PWD इस पर किसी भी तरह कारवाई नहीं कर रही है। सरपंच महोदय ने हमें बताया कि वे फिर से इस बारे में फिर से विभाग को शिकायत करेंगे। अगर सुनवाई हो गयी तो यहां होने वाले हादसों से बचा जा सकता है।
बता दें कि अधिकांश समय रात में भारी वाहन की हेडलाइट की वजह से सामने से आने वाला दो पहिया वाला चकरा कर ब्रिज के नीचे चला जाता है इस तरह की तमाम घटनाएं यहां होती रहती है फिर भी PWD वाले विभाग की नींद नहीं खुल रही है।
और इस बस स्टैंड के बीच में और पुल के पास किसी भी तरह का कोई भी गति अवरोधक स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनाया गया है। साबला से आने वाले वाहन तेज रफ्तार से आते हैं
क्योंकि उधर से बस स्टैंड के आने की तरफ से उतार है जिसकी वजह से वाहन की रफ्तार और तेज हो जाती है ब्रिज पर आकर कई बार बैलेंस खो जाता है और वह सीधा वाहन ब्रिज के नीचे नाले में गिर जाता है।
समय रहते इस पुल का सही तरीके से सेफ्टी गार्ड बना दिया जाए तो होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।
***
जगदीश जी तेली की रिपोर्ट
न्यूज़ डेस्क : ख़बर 24 एक्सप्रेस