सलमान के करीबियों में से एक रहे बॉलीवुड स्टार इंदर कुमार का दिल का दूर पड़ने से निधन हो गया।
43 साल के इंदर कुमार काफी समय से परेशान चल रहे थे। इंदर कुमार के कुछ करीबियों के मुताबिक उन्हें नशे की भी आदत लग गयी थी।
इंदर कुमार लगभग 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे जिनमें उनकी कई बड़ी फिल्में भी रही हैं। इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं। इंदर को जब हार्ट अटैक आया तो वो मुंबई के अंधेरी में अपने घर पर ही थे। देर रात करीब 2 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया।
बता दें कि इंदर सलमान खान की दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ‘वॉन्टेड’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में वो सलमान के साथ खास रोल में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’ में वो मिहिर का रोल भी निभा चुके हैं। इंदर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग कर रहे थे।
इसके अलावा भी इंदर कुमार के और फिल्मों में बीबी व्यस्त थे। इनके परिवार में इनकी पत्नी एक बेटी है।
बॉलीवुड के कई एक्टर्स का कहना है कि इंदर कुमार दिल के बड़े अच्छे थे। वे काफी हँसमुख थे। अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि वो इंदर कुमार की मौत की ख़बर से स्तब्ध रह गईं उन्हें यकीन ही नही हुआ कि ऐसा भी हो सकता है।